
स्वामी विवेकानंद योद्धा रक्तवीर प्रणाम पत्र से गौभक्त प्रकाश राठौड़ का सम्मान
बेंगलूरू: रक्त दान.माहदान गोभक्त संगठन. के संस्थापक गोपुत्र प्रकाश राठौड़ के कार्य को देखते हुए युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर विस्व रक्तदान दिवस पर स्वामी विवेकानन्द रक्तिवीर योद्धा समान से सम्मानित हुआ 2024रक्तदान दिवस पर ऑनलाइन सादर अवगत कराना है। कुलदीप पाण्डेय द्वारा यह सम्मान दिया गया उन्होंने काम को देखते हुए सम्मानित किया। लगभग 5 साल सेवा करते हुए हो गया है। लोगों को जागरूक करते हुए ब्लड डोनेशन ओर गोसेवा करवा रहे हैं और अभी तक रक्त वीरों की सहायता से कम से कम 5000. से ऊपर लोगों की जान बचाई गई है (ऑन रिकॉर्ड )और चार से पांच बार नेशनल अवॉर्ड सेरिमनी के लिए नामित किया जा चुका है और अभी भी आने वाले समय में नेशनल अवॉर्ड और अन्य जगह पर प्रस्तावित है, जो भी समय मिलेगा जागरूक किया जाएगा बहुत-बहुत धन्यवाद यह जो पहचान है। सब ब्लड सेवा ओर गोमाता ने ही दी है ।यह सम्मान उन सभी रक्त दाताओं को समर्पित है।