प्राथमिक शाला इमलिया में मनाया गया प्रवेश उत्सव
गाडरवारा । राजेंद्र बाबू वार्ड की शासकीय प्राथमिक शाला इमलिया में वार्ड पार्षद कमल खटीक एवं वरिष्ठ जन की उपस्थिति में प्रवेश उत्सव मनाया गया । प्रवेश उत्सव के अवसर पर अतिथियों ने बच्चों को उत्साहित किया इस अवसर पर अजय कौरव प्रहलाद कौरव मुकेश शर्मा एडवोकेट अरविंद कौरव रोहताज शर्मा मुन्ना पटेल एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाये उपस्थित रही । स्कूल के बच्चों को निशुल्क पुस्तक काफी वितरित की गई ।