
विधायक जयदीप बिहाणी के जन्मदिन पर
विभिन्न प्रकल्प आयोजित
श्रीगंगानगर।(राकेश घिंटाला)विधायक जयदीप बिहाणी के जन्मदिन पर रविवार को रक्तदान, मैडिकल कैंप, सरकारी अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए भोजन, ठंडे पानी की छबीलें, गायों के लिए सूखा चारा और सवामणि तथा पौधारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में बिहाणी शिक्षा न्यास के महासचिव हिमांशु बिहाणी एवं विधायक जयदीप बिहाणी की सुपुत्री अंकिता बिहाणी मौजूद रहीं। बिहाणी शिक्षा न्यास परिवार के सदस्यों ने श्री धर्मसंघ संस्कृत महाविद्यालय की गौशाला के लिए सूखा चारा भिजवाया।
बिहाणी ब्लड सेंटर में लायंस क्लब विश्वास और श्रीगंगानगर विकास मंच की ओर से विधायक जयदीप बिहाणी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हिमांशु बिहाणी, अंकिता बिहाणी, नगर परिषद की सभापति गगनदीप कौर, हरविंद्र पांडे ने रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सुबह सुखाडिया सर्कल स्थित गौशाला में बिहाणी परिवार की ओर से गायों के लिए सवामणि की गई। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक और समाज सेवी मौजूद थे। बिहाणी परिवार की ओर से हिमांशु बिहाणी व अंकिता बिहाणी ने पुरानी आबादी में झांकीवाले बालाजी मंदिर में हुई पूजा अर्चना में भाग लिया। सुबह 8:30 बजे श्री धर्मसंघ संस्कृत महाविद्यालय में गायों की सेवा के अलावा पौधारोपण किया गया। इसके बाद बिहाणी परिवार त्रिपुली और गंगासिंह चौक पर पहुंचा। दोनों स्थानों पर मीठे पानी की छबील लगाने के अलावा राहगीरों के लिए जलजीरा का वितरण किया गया। तीन ई छोटी में ग्राम पंचायत की ओर से जयदीप बिहाणी के जन्मदिन पर मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ। शिविर में दांत,कैंसर और अन्य रोगों का उपचार किया गया। सात ई छोटी में पौधारोपण के अलावा ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत की गई। हिमांशु बिहाणी और अंकिता बिहाणी ने राजकीय चिकित्सालय में अन्नपूर्णा रसोई के जरिए रोगियों और उनके परिजनों के लिए बनवाए गए भोजन का वितरण किया। प्रेस नोट के अनुसार विधायक जयदीप बिहाणी के जन्मदिन पर सेवा प्रकल्पों का यह दौर रात 8:00 बजे तक चला