बानेश्वर महतो (सरायकेला खरसवां,झारखण्ड)
सरायकेला/ईचागढ़: तिरुलडीह थाना एवं ईचागढ़ थाना क्षेत्र के लाइसेंसी बालू यार्डों का लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के द्वारा निरीक्षण किया गया । उनके द्वारा बालू यार्डो में जमा बालू का मापी कराया गया। जेएसएम डीसी से लिया गया वैध चालान और अधिक जमा किया गया बालू का मिलान किया गया। वहीं सभी बालू यार्ड से बालू का सैंपल भी लिया गया। जिला खनन पदाधिकारी श्री सतपथी ने मां तारा इंटरप्राइजेज जारगोडीह,मेसर्स शिलाजीत महतो तिरुलडीह,मां दुर्गा इंटरप्राइजेज बीरडीह,देवी कंस्ट्रक्शन तिरुलडीह स्टोक यार्ड का निरीक्षण कर स्टोक बालू का मापी किया।जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि देवी कंस्ट्रक्शन तिरुलडीह का भंडारण में मात्र बारह सौ सीएफटी बालू पाया गया। देवी कंस्ट्रक्शन के स्टाक में कितना का चालान काटा गया है और बालू स्टोक कितना है ये जांच का विषय है। जांच कर आगे की कार्रवाई किया जाएगा, बालू का सैम्पल लिया गया है, चालान का मिलान में अधिक मात्रा में बालू का भंडारण पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा। वहीं कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध खनन कार्य को पनपने नहीं दिया जाएगा। लाइसेंस धारी बालू भंडार नियम के अनुसार काम करे , विभाग द्वारा सहयोग किया जाएगा। हर हाल में अवैध खनन चलने नहीं दिया जाएगा, लगातार कारवाई किया जाएगा और अगले बार ड्रोन कैमरा के माध्यम से बालु भंडारण का मापी किया जाएगा।