Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

जिला कलेक्टर अनूपगढ़ ने सावंतसर में लगाई रात्रि चौपाल

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए समस्या निस्तारण के निर्देश

अनूपगढ़

जिला कलक्टर श्री अवधेश मीणा ने रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सावंतसर में शुक्रवार को रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुन मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के समाधान के लिए निर्देशित किया। रात्रि चौपाल में गांव 34 पीएस आबादी में बिजलीं व पानी की व्यवस्था न होने के संबंध में आए परिवाद का जिला कलेक्टर ने दोनों विभागों के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निस्तारण करने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान ग्राम रामजीवाला के ग्रामीणों द्वारा गांव में रोडवेज बस के ठहराव नहीं होने की शिकायत की गई जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से रोडवेज मैनेजर को बसों के ठहराव के लिए निर्देश दिए। वही ग्रामीणों द्वारा रास्ता अतिक्रमण हटाने, घटिया निर्माण कार्य की जांच करवाने, विद्युत आपूर्ति, चक 34 पीएस में वाटरवर्क्स डिग्गी व टँकी की समस्या का समाधान करने सहित अन्य परिवाद दिए गए। जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इन प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम ओमप्रकाश सहारण, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!