Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेझारखंडताज़ा ख़बरेंसरायकेला

बकरीद त्यौहार को लेकर तिरूलडीह थाना परिसर में हुआ शांति समिति का बैठक

बानेश्वर महतो

बानेश्वर महतो (सरायकेला खरसावां, झारखण्ड)

सरायकेला/तिरुलडीह:चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह थाना परिसर में आने वाले बकरीद त्यौहार को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता कुकड़ू प्रखंड के प्रभारी बीडीओ कीकू महतो ने किया। बैठक में प्रखण्ड कुकड़ू के प्रभारी सीओ दीपक प्रसाद, तिरुलडीह थाना प्रभारी अलम चाँद महतो समेत शांति समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अंजुमन कमिटी से जुड़े लोग मौजूद रहे। बैठक में बीडीओ कीकू महतो ने आपसी भाईचारे, सदभाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील किया और क्षेत्र वासियों को बकरीद पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दिये। बैठक के दौरान तिरुलडीह थाना प्रभारी अलम चाँद महतो ने कहा कि हमारे सेल के द्वारा हर सोशल मीडिया ग्रुप पर नजर बना हुआ है, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसीलिए किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें,उनके द्वारा प्रेम भाउ के साथ आपसी भाईचारे को बनाए रखते हुए बकरीद की त्यौहार मनाने की अपील की है। इस वर्ष बकरीद का त्यौहार 17 जून 2024 सोमवार को मनाया जाएगा। बैठक मे एएसआई रंजीत प्रसाद, एसआई सोमा उरांव,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा, लेटेमदा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इंद्रजीत सिंह मुंडा, चौड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामलाल सिंह मुंडा, चौड़ा उपमुखिया लाल मोहम्मद अंसारी, अब्दुल रशीद अंसारी, समेद अली,सायेद अंसारी, अलिसार अंसारी, गौतम महतो, आदि उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!