
अनूपपुर कलेक्टर श्री अशीष वशिष्ठ ने जिले के राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की जिसमे जिले भर के राजस्व के लाबित प्रकरण की समीक्षा करते हुए सभी लंबित मामले के जल्द से जल्द निराकरण करने, राजस्व के लंबित आवेदनों के लिए पटवारियों को आदेशित करने और समय पर सभी प्रकार के लंबित आवेदनों जैसे सीमांकन आदि कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही सी एम हेल्पलाइन के लंबित मामले का जल्द से जल्द निराकरण करने के भी आदेश दिए किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए जिले भर में बीज की पर्याप्त भंडार और उपलब्धता के भी निर्देश दिए गए जिससे किसानों को परेशानियों का सामना न करना पड़े ।