तुलसियापुर। ढेबरुआ थानाक्षेत्र के खैरी उर्फ झुंगहवा के ग्राम प्रधान ने थाने में तहरीर देकर फर्जी शिकायत कर विकास कार्य में बाधा पहुंचाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। खैरी उर्फ झुंगहवा के ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव ने ढ़ेबरुआ थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को वह गांव के पश्चिम मनरेगा मजदूरों के द्वारा कार्य करा रहे थे। पुरानी रंजिश के कारण गांव के ही कुछ लोग फर्जी वीडियो बनाकर सीडीओ को भेज दिए। सीडीओ के द्वारा जांच में मजदूर कार्य करते पाए गए। प्रधान ने फर्जी शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। ढेबरुआ थानाध्यक्ष शशांक कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच बढ़नी बीडीओ कर रहे हैं।
2,502 Less than a minute