Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

अम्बेडकरनगर: गर्मी में बिजली की खपत 115 मिलियन यूनिट पार

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर
भीषण गर्मी के बीच बिजली की खपत भी तेजी से बढ़ी है। अप्रैल के सापेक्ष मई में 25 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली की खपत हुई है। पिछले वर्ष के मुकाबले मई की खपत 20 मिलियन यूनिट से भी अधिक है।
ऐसे में नियमित बिजली आपूर्ति बिजली विभाग के लिए चुनौती से कम नहीं है।
जिले के चार विद्युत वितरण खंड क्षेत्र में कुल चार लाख 12 हजार के करीब बिजली उपभोक्ता हैं। इन्हें सुचारु ढंग से बिजली उपलब्ध कराने की चुनौती गर्मी के साथ ही गई। क्योंकि इस बार मई से ही तापमान चरम की ओर अग्रसर है। इसी का नतीजा है कि बिजली की खपत तेजी से बढ़ गई है। इसी वर्ष अप्रैल में पूरे जिले में उपभोक्ताओं ने 88.01 मिलियन यूनिट बिजली का खर्च किया। इसमें अकबरपुर व टांडा वितरण खंड के उपभोक्ता सबसे आगे रहे।
मई में बिजली की कुल खपत बढ़कर 115.92 मिलियन यूनिट हो गई। इसमें अकबरपुर ने सर्वाधिक 40.42, जबकि इसके बाद अकबरपुर में 29.98 मिलियन यूनिट बिजली खर्च की। आलापुर में 25.36, जलालपुर में 20.14 मिलियन यूनिट बिजली की खपत हुई। इस वर्ष मौसम के रुख में आए बदलाव के चलते ही मई में खपत गत वर्ष से अधिक हो गई। बीते साल अप्रैल में पूरे जिले में 82.17 मिलियन यूनिट बिजली खर्च हुई थी, जबकि इस वर्ष अप्रैल में खपत का ग्राफ बढ़कर 88.01 पहुंच गया। मई में ज्यादा खपत बढ़ी, गत वर्ष मई में 95.66 मिलियन यूनिट खर्च हुई, जबकि इस बार बिजली की खपत 115 मिलियन यूनिट को पार कर गई।

किए जा रहे सभी इंतजाम
बिजली की खपत बढ़ी है। इसे देखते हुए सुचारू आपूर्ति बनाए रखने के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी वितरण खंड क्षेत्रों को अलर्ट पर रखा गया है, जिससे कहीं भी गड़बड़ी होते ही उस पर तत्काल सुधार काम शुरू हो सके। पहली प्राथमिकता सभी को सुचारू बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराना है। – विकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!