
अकबरपुर के शुकुलपट्टी बाजार की घटना अंबेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात चोरों ने किराना की दुकान से डेढ़ लाख रुपये और लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। दुकान के पीछे दरवाजे के ऊपर लगी सरिया काटकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस घटना की जांच कर रही है।
अकबरपुर कोतवाली के खजूरडीह गांव के बैजनाथ पिछले एक दशक से शुकुलपट्टी बाजार में किराये के मकान में रहते हैं। बाजार में ही उनकी किराने की दुकान है। वह रविवार को कानपुर किराने का सामान खरीदने गए थे। दुकान पर उनका भांजा आनंद कुमार व पत्नी थीं। हर दिन की तरह रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर दी गई। सोमवार को जब बैजनाथ ने दुकान का शटर खोला तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। गल्ले में रखे डेढ़ लाख रुपये व लाखों रुपये का किराना का सामान गायब था।
चोरों ने कटर मशीन से दुकान के पीछे के दरवाजे के ऊपर लगी लोहे की सरिया काटकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर कटर मशीन की पाॅलीथिन भी मिली है। बैजनाथ ने बताया की कानपुर जाते समय वह दुकान में डेढ़ लाख रुपये रख कर गए थे। कोतवाल वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया की मामले की जानकारी है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।