पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट
जहानागंज/आजमगढ़ बरहतीर
जगदीशपुर निवासी वंदना राय द्वारा अपने पति राधेश्याम राय उर्फ
गुड्डू के गायब होने की सूचना की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की
रिपोर्ट दर्ज किया। जानकारी के अनुसार वंदना राय ने बताया की
उसका इलाज मऊ से चल रहा था और वह अपने मायके अमारी
गई थी उसने अपने पति को फोन करके बताया की जांच के लिए
पुनः जाना है इस नाते वह मौके ही रुक जा रही है और दुबारा
दिखाकर आयेगी पति गुड्डू ने केवल इतना कहा की जब मन करे तब
आओ पत्नी दो दिन बाद जब घर आई तो पता चला की वह एक दिन
पूर्व ही घर से कही चले गए है पति ने नाते रिश्तेदार सब जगह पता
किया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका तब थक हार कर पत्नी ने थाने में पति के कही गायब होने की
सूचना दी जिस पर पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर कर जांच करना शुरू किया लेकिन चार दिन बीत
जाने के बाद भी अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है और बार बार वह
बेहोश भी हो जा रही है। पति ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह हर किसी की समझ से परे है।