Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

समाजवादी पार्टी के लोगों को अखिलेश यादव के सुझाव

*समाजवादी पार्टी के लोगों को अखिलेश यादव के सुझाव*

1- समाजवादी पार्टी की इस अविश्वनीय जीत में दलित समाज का सबसे बड़ा योगदान है, इस बात को आत्मसात कर लीजिए।

2- समाजवादी पार्टी को हर पिछड़ी जाति ने दिल खोलकर वोट किया है।

3- समाजवादी पार्टी अब सिर्फ़ MY यानि मुस्लिम यादव की पार्टी नहीं है बल्कि PDA की पार्टी है।

4- समाजवादी पार्टी पर जितना हक़ एक यादव का है उतना ही हक़ एक मुस्लिम का है जाटव का है और उतना ही हक़ एक शाक्य, पटेल, पाल और राजभर का है।

सुझाव: समाज में कहीं भी अहंकार और दंभ में मत रहिए, दलित मुस्लिम और पिछड़ों से परस्पर भाईचारा बनाकर रखिए। सभी जातियों को उतना सम्मान दीजिए जितना अपनी जाति को देते हो।

सबसे ज़रूरी बात जो दूसरे वर्ग के नेता आपसे विपरीत विचारधारा के साथ हैं मगर फिर भी आप उनका सम्मान करिए और अगर आलोचना करो तो बहुत ही संतुलित शब्दों में करिए।

-एक बात याद रखिए अगर बहुजन वर्ग एक साथ रहेगा तो शासक वर्ग बनकर रहेगा

निर्देश : *अखिलेश यादव- (राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी)*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!