फरीदपुर । बरेली जिले की आंवला लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य ने करारी शिकस्त देते हुए भाजपा प्रत्याशी को पंद्रह हजार से ज्यादा वोटों से हराकर जीत दर्ज कर ली है। आंवला लोकसभा सीट से ये भाजपा के लिए बड़ा झटका लगा है। मतगणना के शुरु से ही दोनों पार्टियों के प्रत्याशियो ने के दूसरे को कड़ी टक्कर दी और मतगणना समाप्त होने पर सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य को 491119 तथा भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप को 475434 और बसपा प्रत्याशी आबिद अली को 95407 मत मिले और सपा के नीरज मौर्य ने 15969 वोटों से दर्ज की जीत ।