पटियाला ,3 जून ( रिपोर्टर संजय शर्मा) वन्दे भारत Live TV NEWS । 2024 लोकसभा चुनाव खत्म होते ही देश की जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। दरअसल अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपए का जाफा किया गया है। लोगों को अव एक लीटर के लिए 66 रपये चुकाने होंगे जब कि चुनाव से पहले 64 रुपए प्रति लीटर विकता था। दुध कीमतों के वढने से आम आदमी का वजट हील जाता है। दुध कि किमते में जाफा तेज गमों का मौसम वताया जा रहा है। इस लिए महंगाई की मार गरीब के पेट पर पडी है।बेरका मिल्क प्लांट ने पंजाब भर में दुध कि किमते 2 रुपए प्रति किलो तक वढा दी है। नैशनल हाइवे पर भी अव सफर करना लोगों के लिए महंगा हो गया है क्यों कि टोल प्लाजा के रेटो में 5 प्रतिसत बढ़ोतरी की गई है ।
2,505 1 minute read