द•पू•म•रेल नागपुर मंडल द्वारा दिव्यांग यात्रीगणों को मिलने वाली यात्री सुवाधाओ को और बेहतर बनाने हेतु प्रयास किये जा रहे है। इसी के अंतर्गत नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत 15 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है।इनमे दिव्यांगजनों की सुविधाए बढाई जा रही है। इन स्टेशनो पर पीने के पानी के लिए वाॅटर टैप, टिकट काउंटरो मे रैंप की सुविधा सुविधाजनक टाॅयलेट, रेलवे स्टेशनो मे दिव्यांगजनो के लिए पृथक पार्किंग व्यवस्था आदि सुविधाए को बेहतर करने प्रयास किये जा रहे है। रेलवे द्वारा दिव्यांगजनो को नए कार्ड जारी करने तथा नवीनीकरण नियमित रूप से हो इसका भी ध्यान दिया जा रहा है।जिससे रेल रियायत संबंधित कार्ड आसानी से प्राप्त कर सके। नागपुर रेल मंडल द्वारा दिव्यांगजनों को रेल यात्रा के दौरान कोई कठिनाई न हो इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
2,504 1 minute read