*बाजार आये युवक की बाइक उड़ा ले गए अज्ञात चोर*
गुरसरांय(झांसी)। 28 मई मंगलवार को दिन के एक बजे लगभग ग्राम निपान थाना गरौठा जिला झांसी निवासी चंद्रपाल पुत्र चेतराम यादव बाजार में किसी काम से आया हुआ था तभी उसे अपनी बाइक धनाई कि ओर धनाई तलैया कि ओर बने मन्दिर के पास रख दी और एक दुकान के उद्घाटन में सम्मिलित होने चला गया जब वह लौटकर अपनी बाइक HF डीलक्स रंग काला UP 93 BV 4103 हीरो को उठाने गया तो मौके से अज्ञात चोर बाइक चोरी करके रफूचक्कर हो गये थे इस संबंध में पीड़ित ने थाना गुरसरांय में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है इस पर थाना प्रभारी गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी ने अपने अधीनस्थ पुलिस स्टाफ को बाइक चोरी के खुलासे के लिए तत्काल मौके पर रबाना किया। मौके पर पहुंची गुरसराय पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के आधार पर जांच करते हुए अज्ञात चोरों की फुटेज के आधार पर शिनाख्त करने में जुटी है पुलिस के मुताबिक कैमरा में एक व्यक्ति मुँह बांधे हुए बाइक को ले जा रहा है समाचार लिखे जाने तक अज्ञात चोरों की पहचान नहीं हो पाई।डी