‘ डीएम ने मतगणना स्थल की तैयारियों का लिया जायजा
जिलाधिकारी विशाख जी ने मतगणना से पहले से धनीपुर मण्डी पहुॅचकर स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया । उन्होंने स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ ही मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे , सुरक्षा व्यवस्था , ईवीएम में पड़े मतों एवं डाक मतपत्रों एवं वीवीपैट की पर्चियों की त्रुटिविहीन व पारदर्शी गणना की तैयारियों के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतगणना कार्मिक एवं मीडिया वाहन पार्किंग , मीडिया सेंटर , डी- कोडिंग व पेयजल व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों निर्देशित किया कि मोबाइल फोन व इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे- इलैक्ट्रॉनिक वाच , हैडफोन , ब्लूटूथ को लेकर काउंटिंग परिसर में प्रवेश अनुमन्य नहीं होगा । उन्होंने डीएसओ एवं जीएम जलकल को निर्देशित किया कि गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभावार पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराएं ।