खींवसर-: मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए लू (हीटवेव) का रेड अलर्ट जारी किया है। ज्योतिष के हिसाब से सूर्य कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तब से नौ दिन तक नौ तपा होता है। नौतपा की शुरुआत के साथ ही राजस्थान के 12 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3 दिन तक प्रदेश में गर्मी के तेवर और तेज होंगे। गर्मी से बचाव के लिए सड़कों पर टेंट-कूलर लगाए गए हैं। मंदिर-गुरुद्वारा में एसी का इंतजाम किया गया है। सरकार ने गर्मी से बचाव के लिए मुख्य बाजारों और चौराहों पर छाया-पानी की व्यवस्था करने को कहा है। पारा 47 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है। 29 मई से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट शुरू हो सकती ।
संवादाता- अमित खींवसर, नागौर,राज.
919828967336