अन्य खबरेउमरियाकटनीताज़ा ख़बरेंबरेलीमध्यप्रदेशरामगढ़लुधियाना

मानपुर थाना अंतर्गत धमोखर के करीब सेहराई पुल में मंगल बैग युवक का शव मिला है।युवक के शव के करीब ही

उमरिया जिला की खाश रिपोर्ट

मानपुर थाना अंतर्गत धमोखर के करीब सेहराई पुल में मंगल बैग युवक का शव मिला है।युवक के शव के करीब ही उसकी बाइक भी है,जिससे कयास लगाया जा रहा है कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है।घटना कब हुई है और किन परिस्थितियों में हुई है,फिलहाल साफ नही है,हालांकि इस मामले की जानकारी सम्बन्धित मानपुर पुलिस को दी गई थी,जिसके बाद पुलिस की मदद से युवक के शव को मानपुर अस्पताल ले जाया गया है।
रोहनिया से बहन को छोड़ने ग्राम खेरवा आया था,बहन को छोड़कर वापस रोहनिया आते समय सड़क हादसे का शिकार हुआ है,हालांकि मृत युवक की शिनाख्ती को लेकर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है।*
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज हेड: दशरथ प्रसाद गौतम

*News umaria🖊️* वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज से खाश रिपोर्ट। संपादक दशरथ प्रसाद गौतम

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!