Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

जीव एकता फाउंडेशन के सेमीनार आयोजित किया गया हथुआ में

 

जीव एकता फाउंडेशन के सेमीनार आयोजित किया गया हथुआ में

गोपालगंज
जीव एकता फाउंडेशन नयी दिल्ली के सौजन्य से गोपालगंज जिले के हथुआ अनुमंडल में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,यह संस्थान पिछले 12 बरसों से देशवासियों को सामाजिक उत्थान करते हुए गोपालगंज जिले के 1566गावो में 300 महिलाओं को रोजगार मुहैया करा रही हैं, यह महिलाएं साहसी सखी के रूप में जाने जाएंगी, और इन्हें जीव एकता फाउंडेशन मानदेय के रूप में सहयोग राशि प्रदान करेगा, यह संस्थान 100ग्रामीण महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड निःशुल्क वितरण करती हैं और बाजार दाम से उच्च गुणवत्ता वाली सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाती है ग्रामीण महिलाओं के बीच में इसके लिए प्रखंड स्तर पर महिलाओं को अपने कार्य क्षेत्र में मददगार साबित होंगे, यह संस्थान बिहार के गोपालगंज एवं सिवान में अपनी पहली इकाई का विस्तार कर रही है, जीव एकता फाउंडेशन सामाजिक कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य,खेल, पर्यावरण, एवं महिला सशक्तिकरण का काम करती आ रही है पिछले 12 वर्षों से , इस अवसर पर जीव एकता फाउंडेशन के ट्रस्टी जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सचिव डा संजय कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश चंद्र पांडेय,मंजेश पाण्डेय, शंकर जी, जनार्दन कुशवाहा, महिला कार्यकर्ता सीमा सिंह,रेनु पांडेय सहित सैकड़ों लोंग मौजूद रहे!

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!