चौथे चरण के मतदान के आसपास मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में कई जगहों पर अशांति फैल गई, पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मारे
निज संवाददाता, मुर्शिदाबाद : लोकसभा चुनाव का चौथा चरण आज। 5 जिलों के 8 केंद्रों पर चुनाव. मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में भी चुनाव हो रहे हैं.
उधर, बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र के बरन्या में हरिबाती शिशु शिक्षक केंद्र के बूथ के बाहर कांग्रेस और तृणमूल के बीच झड़प हो गयी. आरोप लगे कि कांग्रेस एजेंट को बैठने से रोका गया. इसके बाद पुलिस ने तृणमूल कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा, ऐसी शिकायत है.
यह भी पता चला है कि आज बहरामपुर में कुछ जगहों पर छिटपुट गड़बड़ी हुई है. आख़िर इस साल मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र में अशांति के आरोप कहां हैं?
बहरामपुर से 5 बार के कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार यूसुफ पठान। बेलडांगा में यूसुफ पठान के बूथ दौरे के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगा. बेलडांगा के मिर्ज़ापुर-खगदुपारा प्राथमिक विद्यालय के बूथ की घटना. तृणमूल कार्यकर्ता मतदाताओं से राज्य सरकार की परियोजनाओं को ध्यान में रखकर वोट करने को कह रहे हैं.