वाराणसी के आसि- नगवा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के तहत मोहल्ले में पहुंचे भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव का लोगों ने विरोध किया। इस दौरान करीब 300 घरों के लोगों ने विधायक के समक्ष नाराजगी जाहिर किया। लोगों की नाराजगी को देखते हुए विधायक ने समस्या के समाधान का आश्वासन दियासार
आसि- नगवा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे विधायक का लोगों ने विरोध किया। कहा कि हमारे घरों को फर्जी तरीके से सार्वजनिक घोषित कर दिया गया है। पूर्वजों ने जमीन खरीदकर घर बनाया, अब हमें उजाड़ा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मकानों को आसि- नगवा क्षेत्र के लगभग 300 मकानों को एसडीएम सदर द्वारा फर्जी तरीके से नाम काटकर उसे सार्वजनिक जमीन घोषित कर दिया गया है। कुछ दिनों पूर्व कमिश्नर कौशल राज शर्मा, एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल क्षेत्र में पहुंचकर सर्वे भी किया था। लोगों का कहना है कि जगन्नाथ कॉरिडोर के नाम पर हम लोगों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है, हम लोग 70- 80 साल से अपनी मेहनत की कमाई से जमीन खरीद कर मकान बनाकर रह रहे हैं।क्षेत्र के लोगों के विरोध को देखते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सादे पेपर पर लिखित आश्वासन दिया है कि आप लोगों का मकान नहीं टूटेगा और जो भी योजना बन रही है उसे निरस्त कराया जाएगा। उन्होंने फोन पर कमिश्नर और एडीएम सिटी से बात भी की।