कौशांबी लोकसभा चुनाव में किसान के खेत में पानी पहुंचाना बड़ा चुनावी मुद्दा है, लेकिन सियासी दौर में यह मुद्दा नेताओं की ज़ुबान से गायब है। क्षेत्र में सिंचाई के संसाधनों की कमी नहीं है। नहर, राजबहो व माइनरों का 497 किलोमीटर का लंबा जाल बिछा है। नलकूप भी यहां स्थापित है। इसके बावजूद खेतों की प्यास नहीं बुझ पा रही है।
2,501 Less than a minute