आगरताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसुसनेर

सीएम राईस स्कूल के बच्चो के लिए समर कैंप का आयोजन

सुसनेर। विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में अकादमिक गतिविधियों के अतिरिक्त प्रतिभा को पहचान कर उनकी रूचि को निखारने के लिए विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन शाला स्तर पर स्थानीय डग रोड़ पर स्थित शासकीय सीएम राईज स्कूल सुसनेर में स्कूल के शिक्षकों द्वारा स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विगत 1 मई से आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी सीएम राईज स्कूल के शिक्षक नरेन्द्र लोहार एवं पुनीत शुक्ला ने देते हुए बताया कि उक्त आयोजन आगामी 10 मई 2024 तक संचालित किया जाएगा। इसके आयोजन से विद्यार्थियों में रचनात्मक सृजनशीलता, कला-कौशल के विकास के साथ ही साथ 21वीं सदीं के विभिन्न कौशलों जैसे टीमवर्क, समस्या समाधान, आपसी सामंजस्य, तार्किकता आदि के गुणों का भी विकास किया जाता हैं इस संदर्भ में समर कैंप के अंतर्गत गिटार, योग एवं अन्य गतिविधियों में रुचि रखने वाले बच्चो को मैसेंजर ऑफ पीस का खेल खिलाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चो में आपसी सामंजस्य और टीम के साथ आसानी से समस्या का समाधान करने की कला विकसित करना है।

चित्र 1 व 2 : सुसनेर सीएम राईज स्कूल में विद्यार्थियों के लिए समर केम्प किया आयोजित।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!