Uncategorizedताज़ा ख़बरें

-हावड़ा के बांकड़ा में पंचायत कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

हावड़ा के बांकड़ा में पंचायत कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग पंचायत प्रधान टुकटुकी ने कहा, मैं कार्यालय में बैठा था. मैं हस्ताक्षर कर रहा था. तीन लोग अंदर आये. इसके बाद उसने अपनी जेब से बंदूक निकाली और फायरिंग शुरू कर दी. मेरे पिता, चाचा को गोली लगी. मुझे भी निशाना बनाया पश्चिम बंगाल के हावड़ा (Howrah) के डोमजूर बांकड़ा में तीन नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय में अचानक बदमाशों ने प्रवेश कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि चार से पांच राउंड फायरिंग की गयी. पंचायत प्रधान पर भी कथित तौर पर गोली चलाई गई. गोलीबारी का आरोप पंचायत के एक पूर्व सदस्य द्वारा समर्थित उपद्रवियों के खिलाफ लगाया गया था.पूरी घटना से इलाके में सनसनी मच गई है. पंचायत कर्मी दहशत में हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है . पंचायत कार्यालय में पंचायत प्रधान टुकटुक शेख मौजूद थे वह टेबल के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई. इस घटना में उन्होंने बताया कि दो लोगों को गोली लगी है. जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है. घटनास्थल पर हावड़ा सिटी पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारी पहुंचे मामले की जांच कर रहे हैं डीसीपी साउथ विश्वजीत मंडल ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची है और जांच शुरू कर दी है.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!