मथुरा आज दिनांक 1 मई 2024 को मंडी बाईपास पर राजवीर सिंह किसान नेता, किसान नेता विजय सिंघल ,किसान नेता,पवन चतुर्वेदी सुनील चौघरी जनसेवक ने मथुरा महानगर स्थित मंडी समिति पहुंचकर मजदूर दिवस पर मजदूर भाइयों का माल्यार्पण कर स्वागत किया व मजदूर भाइयों में मिष्ठान वितरण कर मजदूर दिवस मनाया। किसान नेता पवन चतुर्वेदी राजवीर सिंह विजय सिंघल सुनील चौधरी जनसेवक ने कहा मजदूर दिवस को लेबर डे, श्रमिक दिवस या मई डे के नाम से भी जाना जाता है। श्रमिकों के सम्मान के साथ ही मजदूरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के उद्देश्य से भी इस दिन को मनाते हैं, ताकि मजदूरों की स्थिति समाज में मजबूत हो सके। मजदूर किसी भी देश के विकास के लिए अहम भूमिका में होते हैं। इस मौके पर सुनील चौधरी जनसेवक अशोक रावल प्रेम सिंह कर्दम पंकज शर्मा पंडित सार्थक चतुर्वेदी उमाशंकर शर्मा आदि मौजूद थे।