Uncategorizedताज़ा ख़बरें

चुनाव को लेकर बीएसएफ की सख्ती में मुर्शिदाबाद में 2.2 करोड़ की हेरोइन जब्त

कौशिक नाग – पश्चिम बंगाल-चुनाव को लेकर बीएसएफ की सख्ती में मुर्शिदाबाद में 2.2 करोड़ की हेरोइन जब्त
WB News : बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक जवानों ने भारतीय सीमा पर कुछ तस्करों को कंटीले तार के पास हाथों में तीन प्लास्टिक के पैकेट लेकर पहुंचने की कोशिश करते हुए देखा. तुरंत बीएसएफ जवान उनकी ओर दौड़े और उन्हें पकड़ने की कोशिश की. पश्चिम बंगाल में बीएसएफ (BSF) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 149वीं बटालियन के जवानों ने लोकसभा चुनाव को लेकर बांग्लादेश सीमा के आसपास सख्ती और कड़ी कर दी है. इसी सख्ती के कारण मुर्शिदाबाद जिले में बांग्लादेश सीमा पर ड्रग्स तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए बीएसएफ जवानों ने 2.2 किलो हेरोइन जब्त की. तस्कर इन हेरोइन को भारतीय सीमा से बांग्लादेश में तस्करी की करने की फ़िराक में थे जब्त हीरोइन का कुल बाजार मूल्य 2.2 करोड़ रुपये बताया गया है.बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक जवानों ने भारतीय सीमा पर कुछ तस्करों को कंटीले तार के पास हाथों में तीन प्लास्टिक के पैकेट लेकर पहुंचने की कोशिश करते हुए देखा. तुरंत बीएसएफ जवान उनकी ओर दौड़े और उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस बीच तस्करों ने उस प्लास्टिक को कंटीले तार के पास भारतीय सीमा से बांग्लादेश सीमा की तरफ फेंकने की कोशिश की, लेकिन तीनों प्लास्टिक भारतीय सीमा के पास ही खेत में गिर गये. इस बीच बीएसएफ जवानों को अपनी ओर बढ़ते हुए देखकर तस्कर अंधेरे और ऊंची-ऊंची मक्के की फसल का फायदा उठाकर भारतीय सीमा की ओर भागने में सफल हो गये.वहीं दूसरी तरफ वहां पहुंचकर बीएसएफ के जवानों ने इलाके की गहनता से तलाशी ली. तभी खेत में प्लास्टिक के पीले रंग के एक पैकेट में प्लास्टिक की रस्सी से बंधी हुई और एक सफेद और लाल रंग की प्लास्टिक मिलाकर कुल तीन प्लास्टिक के पैकेट को अपने कब्जे में लिया. जिसमें नशीला पदार्थ मौजूद था. जब्त पाउडर की जांच करने पर उसमें हेरोइन होने का पता चला. जब्त हेरोइन को लालगोला थाने की पुलिस को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!