
दीप प्रज्वलन, रंगोली, पेंटिंग व पालकों को बल्क एसएमएस भेजकर वोट जरूर करें का दिया संदेश
जिले के क्षेत्र छात्रावास में विविध प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान का संदेश
—
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन में विदिशा जिले में संचालित 76 छात्रावासों में मतदाता जागरूकता के संदेशों का संप्रेषण छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रकार की गतिविधियां आयोजित कर किया गया है।
जनजातिया कार्य विभाग की जिला संयोजक श्रीमती पारुल जैन ने बताया कि जिले के 76 छात्रावासों में छात्र-छात्राओं के मध्य ड्राइंग, निबंध लेखन, वाल पेंटिंग व मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रावासों में विशेष कर सांयकाल दीप प्रज्वलन कर मतदान का संदेश दिया गया है। इन सभी कार्यक्रमों में छात्रवासी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की है।
छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकारी प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता स्लोगन जैसे ष्युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो और करो मतदानष् तथा ष्निर्भय होकर मतदान करेंगे, देश का हम सम्मान करेंगेष् इस प्रकार के संदेश उकेरकर मतदान का संदेश दिया है रंगोली के माध्यम से भी विदिशा करेगा शत प्रतिशत मतदान का संदेश छात्रवासी छात्र-छात्राओं ने दिया है।
इसके साथ ही छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं ने छात्रवासी अधीक्षकों की पहल पर अपने-अपने पालकों को बल्क एसएमएस के माध्यम से संदेश दिया है कि इस बार शत प्रतिशत मतदान संभव हो इसके लिए लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतदान तिथि 7 मई को मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
कलेक्टर श्री वैद्य की पहल पर जिले में संचालित 76 छात्रावासों को विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों के द्वारा गोद लिया गया है। जिलाधिकारी छात्रावासों के सतत संपर्क में हैं।