Uncategorized

कुठला पुलिस के सक्रियता पर कोई संदेह नहीं

दस्तावेज सही पाए जाने पर की गई राशि वापस

कटनी, आप को बता कि कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के आदेश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा जी के मार्गदर्शन में कुठला‌ थाना प्रभारी श्री अभिषेक चौबे चौबे जी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए क्रमबद्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही के दौरान बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 21 जेड़,सी,3586 की चेकिंग दौरान वहां में बैठे जितेंद्र सिंह पिता श्यामवीर सिंह निवासी बरेंडा जिला आगरा उत्तर प्रदेश के पास बैग में 525000 नगदी रकम होने पर पुलिस द्वारा ले गई जानकारी में बताया गया कि जितेंद्र सिंह बरही के धन लक्ष्मी कंपनी में कार्यरत होने के साथ-साथ कंपनी का पैसा कंपनी के कार्यालय में जमा करने हेतु ले जाया जा रहा है जिसके दस्तावेज भी प्रस्तुत किया गया जो कि अवैध होना पाया गया जिससे कुठला पुलिस द्वारा पाई गई उक्त रकम को धनलक्ष्मी के कर्मचारी श्री जितेंद्र सिंह को वापस की गई उपरोक्त कार्रवाई कुठला थाना प्रभारी श्री अभिषेक चौबे जी के नेतृत्व में की गई जिसमें थाने से उप निरीक्षक विनोद सिंह आरक्षक जितेन सिंह आरक्षक अजय पाठक एवं अनस्टॉप की सराहनीय भागीदारी रही ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!