Uncategorizedताज़ा ख़बरें

पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त घायल|

पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त घायल|

रिपोर्टर बृजेश गोंड उत्तर प्रदेश

देवरिया : गौरी बाजार के पास हिंदू अभियुक्त के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने की घटना प्राप्त हुई है | तहसील क्षेत्र के आधार पर थाना गौरी बाजार मु0अ 0स 0156/24धारा 326ए पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है एसओजी टीम थाना गौरी बाजार को मुंह के वीरों के द्वारा सूचना मिली कि गुरुच घाट के पास तीन अभियुक्त खड़े हैं | मोटरसाइकिल सवार तीन अभियुक्त द्वारा पीछे से गोरिया बरसाते भागने लगे| जिसके द्वारा पुलिस टीम पर तब तोड़ फायरिंग कर दी गई | जवाबी कार्रवाई में दो अभियुक्त 1)शेखर पुत्र शंकर निवासी लंगडी देव कुमार थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया व 2) दारा सिंह पुत्र स्वर्गीय किशन सिंह निवासी देवगांव थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया के पैर में गोली लगी तीसरा अभिलेख फरार हो गया | पुलिस द्वारा नियमन अनुसार दोनों अभिक्तों को गिरफ्तार कर इलाज हेतु जिला चिकित्सा लाया गया जिसकी पुलिस अभी रक्षा में इलाज चल रही है|

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!