
BIG BREAKING NEWS JALAUN
मुस्कान इस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ छात्रा ने सौपा डीएम को शिकायती पत्र
*क्षत्रा ने लगाया संस्था द्वारा रु हड़पने का आरोप मुस्कान ट्रेनिग हॉस्पिटल संस्था पर*
उरई (जालौन) शहर के जालौन रोड़ स्थित मुस्कान इस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग होम के खिलाफ शिवानी कुशवाहा पुत्री सुशील चन्द्र कुशवाहा निवासी ग्राम भेड, थाना कोतवाली कोंच ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 2022 में इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। प्रार्थिनी बीएससी नर्सिग कोर्स की पढ़ाई करना चाहती थी। प्रार्थिनी मुस्कान इस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग जालौन रोड उरई गयी वहां अंकुर शुक्ला डायरेक्टर व रिहान सिद्दीकी पोस्ट प्रोटेक्टर मिले। प्रार्थिनी को उक्त लोगो ने बताया कि हम बीएससी नर्सिंग का कोर्स करवाते है जिसकी कुल फीस 2 लाख 65 हजार रूपया चार वर्ष की लगती है तथा परीक्षा प्रेक्टीकल का शुल्क अलग से देना होगा
कोर्स की फीस किस्तों में दे सकती हो। प्रार्थिनी ने 35 हजार.रूपया जमा कर दिये। प्रार्थिनी को डा. अंकुर शुक्ला, डा. रिहान सिद्दकी व संचालक देवेन्द्र शुक्ला के पास बीएससी नर्सिंग कोर्स कराने की मान्यता प्राप्त नहीं है।
उक्त लोगो ने चाल फरेव करके प्रार्थिनी कर रूपया हजम कर लिया है तथा प्रार्थिनी को आज तक प्रवेश पत्र अथवा प्रार्थिनी के प्रवेश का क्रम संख्या आज तक प्रदान नहीं की है। उक्त लोगों ने षडयंत्र कर रूपया ठग लिया है।पीड़ित छात्रा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए मुस्कान इस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग स्टडी के संचालक देवेन्द्र शुक्ला के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलवाये जाने की मांग उठाई है।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन ।
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें=8887592943