
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
बंशीधर नगर से
रोजदारों ने देश में अमन चैन भाईचारे शांति और खुशहाली की दुआएं मांगी
–पवित्र माह -ए- रमजान का आधा से ज्यादा रोजा पूरा हो चुका है वहीं रोजा इफ्तार का भी सिलसिला रफ्तार पकड़ने लगा है।प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बरडीहा ग्राम निवासी व अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी डॉ ताहिर हुसैन एवं शमीम अख्तर के द्वारा अपने आवास पर दावते ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ने फतिया खानी किया गया। वही इफ्तार के पूर्व सभी रोजदारों ने देश में अमन चैन भाईचारे शांति और खुशहाली की दुआएं मांगी। अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी डॉ ताहिर हुसैन ने कहा कि इस्लाम में एक माह का रोजा रखना सभी मोमीन पर फर्ज है। मुसलमान के लिए गुनाहों से मुक्ति और रोजी की तरक्की के लिए यह बड़ा अजमत वाला महीना माना जाता है।
शमीम अख्तर ने कहा कि दावते ए इफ्तार पार्टी में लोग आपसी गिला शिकवा और मतभेद भुलाकर भाग लेते हैं इसमें सभी वर्गों के लोग को भाग लेने से आपसी भाईचारा प्रेम और सौहार्द बढ़ता है। मौके पर हाफ़िज अब्दुल हकीम,हाफ़िज मनउवर,सदर मुश्ताक अहमद शेख,राहत हुसैन,रियासत अंसारी,इसहाक अंसारी,डॉ रिजवान अहमद मकबूल अहमद साबिद अंसारी, अयूब अंसारी,नसीम अख्तर,मसउवर अंसारी,असलम आजाद,साजिद रज,अमीर हसन अंसारी,अप्पू,गुलाम,मकसूद,रासिब,इंतजार, असलम,नौशाद,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे