16 मार्च 2024 शनिवार को चमत्कारी शनिदेव मंदिर बाड़ी बांध पर महा आरती संत श्री नागेश्वर जी के द्वारा संपन्न की गई एवं साप्ताहिक भंडार खोला गया। जिसमें संपूर्ण गणना के बाद 60,431 रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई। एवं भंडार से कुवैत की मुद्रा भी प्राप्त हुई । भंडार की गिनती में सहयोग क्षेत्रीय वन अधिकारी ( रेंजर) साहब राजेंद्र चौधरी निंबाहेड़ा एवं मंदिर मंडल के अध्यक्ष भंवरलाल सुथार, उदय लाल गुर्जर,शांतिलाल तेली ,बद्रीलाल नाई, घनश्याम कुमावत , अशोक साहू,का सहयोग रहा। मंदिर मंडल कमेटी की ओर से बाहर से पधारे हुए भक्तों का स्वागत किया गया आरती के पश्चात महा प्रसाद वितरित किया गया । दूर-दूर से भक्तगण जयकारा लगाते हुए मंदिर में पधारे और अपने मन से श्रद्धापुष्प शनि देव महाराज के चरणों में अर्पित किए मंदिर मंडल के उपाध्यक्ष सुनील सुथार ,बंसीलाल कुमावत ,, पटेल चंपालाल कुमावत, राधेश्याम कुमावत राजोरा ,श्याम कुमावत ,विपुल सुथार ,प्रदीप सुथार, पर्वत सिंह आंजना, अशोक नाई,कन्हैया लाल खटीक ,मुकेश मेघवाल, उमेश सुथार ,दीपक सुथार ,कैलाश गुर्जर गोरीलाल जाट आदि भक्ति गण उपस्थित थे । आने वाले शनिवार को दिन में भजन कीर्तन जागरण नयी आबादी तख्त सिंह जाट की ओर से रखी गई है। कार्यक्रम का संचालन सचिव घनश्याम कुमावत (विक्रम स्कूल)की ओर से किया गया🙏
16 मार्च 2024 शनिवार को चमत्कारी शनिदेव मंदिर बाड़ी बांध पर महा आरती संत श्री नागेश्वर जी के द्वारा संपन्न की गई एवं साप्ताहिक भंडार खोला गया। जिसमें संपूर्ण गणना के बाद 60,431 रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई। एवं भंडार से कुवैत की मुद्रा भी प्राप्त हुई । भंडार की गिनती में सहयोग क्षेत्रीय वन अधिकारी ( रेंजर) साहब राजेंद्र चौधरी निंबाहेड़ा एवं मंदिर मंडल के अध्यक्ष भंवरलाल सुथार, उदय लाल गुर्जर,शांतिलाल तेली ,बद्रीलाल नाई, घनश्याम कुमावत , अशोक साहू,का सहयोग रहा। मंदिर मंडल कमेटी की ओर से बाहर से पधारे हुए भक्तों का स्वागत किया गया आरती के पश्चात महा प्रसाद वितरित किया गया । दूर-दूर से भक्तगण जयकारा लगाते हुए मंदिर में पधारे और अपने मन से श्रद्धापुष्प शनि देव महाराज के चरणों में अर्पित किए मंदिर मंडल के उपाध्यक्ष सुनील सुथार ,बंसीलाल कुमावत ,, पटेल चंपालाल कुमावत, राधेश्याम कुमावत राजोरा ,श्याम कुमावत ,विपुल सुथार ,प्रदीप सुथार, पर्वत सिंह आंजना, अशोक नाई,कन्हैया लाल खटीक ,मुकेश मेघवाल, उमेश सुथार ,दीपक सुथार ,कैलाश गुर्जर गोरीलाल जाट आदि भक्ति गण उपस्थित थे । आने वाले शनिवार को दिन में भजन कीर्तन जागरण नयी आबादी तख्त सिंह जाट की ओर से रखी गई है। कार्यक्रम का संचालन सचिव घनश्याम कुमावत (विक्रम स्कूल)की ओर से किया गया🙏
16 मार्च 2024 शनिवार को चमत्कारी शनिदेव मंदिर बाड़ी बांध पर महा आरती संत श्री नागेश्वर जी के द्वारा संपन्न की गई एवं साप्ताहिक भंडार खोला गया। जिसमें संपूर्ण गणना के बाद 60,431 रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई। एवं भंडार से कुवैत की मुद्रा भी प्राप्त हुई । भंडार की गिनती में सहयोग क्षेत्रीय वन अधिकारी ( रेंजर) साहब राजेंद्र चौधरी निंबाहेड़ा एवं मंदिर मंडल के अध्यक्ष भंवरलाल सुथार, उदय लाल गुर्जर,शांतिलाल तेली ,बद्रीलाल नाई, घनश्याम कुमावत , अशोक साहू,का सहयोग रहा। मंदिर मंडल कमेटी की ओर से बाहर से पधारे हुए भक्तों का स्वागत किया गया आरती के पश्चात महा प्रसाद वितरित किया गया । दूर-दूर से भक्तगण जयकारा लगाते हुए मंदिर में पधारे और अपने मन से श्रद्धापुष्प शनि देव महाराज के चरणों में अर्पित किए मंदिर मंडल के उपाध्यक्ष सुनील सुथार ,बंसीलाल कुमावत ,, पटेल चंपालाल कुमावत, राधेश्याम कुमावत राजोरा ,श्याम कुमावत ,विपुल सुथार ,प्रदीप सुथार, पर्वत सिंह आंजना, अशोक नाई,कन्हैया लाल खटीक ,मुकेश मेघवाल, उमेश सुथार ,दीपक सुथार ,कैलाश गुर्जर गोरीलाल जाट आदि भक्ति गण उपस्थित थे । आने वाले शनिवार को दिन में भजन कीर्तन जागरण नयी आबादी तख्त सिंह जाट की ओर से रखी गई है। कार्यक्रम का संचालन सचिव घनश्याम कुमावत (विक्रम स्कूल)की ओर से किया गया🙏
*”अखंड भारत सिन्ध स्मृति दिवस के अवसर पर भारतीय सिन्धू सभा का आयोजन…”*
23 hours ago
अटल जी की पुण्यतिथि पर महापौर विधायक एवं पार्टी पदाधिकारी ने प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पितकर दी श्रद्धांजलि।
23 hours ago
*सीताराम विवाह उत्सव में झूमे श्रद्धालु, पुष्पवर्षा और जयकारों से गूंजा कथा स्थल
23 hours ago
जैन धर्मशाला में प्रथम बार फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज।
23 hours ago
मोक्ष पथ पर अग्रसर हो रहे दीक्षार्थी भाइयों की गोद भराई सानंद संपन्न हुई।
23 hours ago
*श्री नीलकंठेश्वर शासकीय महाविद्यालय में विधि शिक्षण प्रारंभ कराए जाने एवं शहर के चारों कुंड के संरक्षण संवर्धन हेतु प्रभारी मंत्री को विधि प्रकोष्ठ द्वारा दिया गया मांग पत्र।*
1 day ago
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मना
1 day ago
हरसूद पुलिस द्वारा ढाबा संचालक के विरूद्ध अवैध शराब रखने पर से 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही
1 day ago
*सद्भावना मंच कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर शान से फहराया गया तिरंगा झंडा*
1 day ago
*15 अगस्त को स्व. मेजर स्वरूप सिंह मंडलोई की स्मृति में आयोजित हुआ स्वास्थ्य जागरुकता, रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह*