ब्रेकिंग
अयोध्या।
एक बार फिर अयोध्या का श्री राम हॉस्पिटल सुर्खियों में, नशे की हालत में धुत डॉक्टर मरीजों से कर रहा बदसलूकी, नशे में धुत डॉक्टर को ,केबिन की तरफ टेक कर ले जा रहे लोग, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल, वायरल वीडियो में डॉक्टर खुद को नशे में होने की बात कर रहा कबूल, श्री राम हॉस्पिटल से डॉक्टरों की लगातार लापरवाही की खबरें आती रहती हैं सामने, राम जन्मभूमि के निकट है श्री राम चिकित्सालय। रामनगरी का इकलौता अस्पताल होने के नाते अगल-बगल के जिलों समेत हजारों की संख्या में देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु यंहा जाते हैं इलाज के लिए। मामला संज्ञान में आने पर सीएमओ संजय जैन ने वायरल वीडियो में दिख रहे डॉ रवि प्रकाश को दिया कारण बताओं नोटिस 48 घंटे में मांगा जवाब।