
दबंगों ने युवक के साथ गाली गलौज कर की जमकर मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
राठ—— जरिया थाना अंतर्गत चंडौत गांव में लगभग एक दर्जन दबंगों ने रास्ते से निकलने को लेकर हुए विवाद के चलते डम्फर मालिक की कार को रोककर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने जरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
पंजाब राज्य के फिरोजपुर जनपद के कोहला गांव निवासी हरिसिमरन सिंह पुत्र कुलबीर सिंह ने बताया कि उसके डम्फर जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत गाँव में स्थित बालू खदान से मोरंग लोड करके वापस निकल रहे थे। तभी उसी दौरान रास्ते में उसका डंफर फंस गया। तभी पीछे से बैलगाड़ी लेकर आए राघवेंद्र पुत्र प्रहलाद रास्ते से निकलने को लेकर हुए विवाद के चलते उसके साथ गाली गलौज करने लगा तथा उसे देख लेने की धमकी देता हुआ है चला गया। बताया कि उसके बाद जब वह अपने फंसे हुए ट्रक को निकलवा कर वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में उक्त दबंग राघवेंद्र ने लगभग अपने एक दर्जन साथियों के साथ मिलकर उसे रास्ते में रोक लिया तथा उसके साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट कर दी । उसने जरिया थाने में आरोपियों के विरुद्ध घटना की लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।