
पति के लिए पत्नी ने लगाई जान की बाजी
हमीरपुर -पति-पत्नी का रिश्ता बाकी सभी रिश्तों से अलग होता है। इसमें भरपूर प्यार भी होता है और कभी-कभी तकरार भी। पत्नी अपने पति की जान बचाने के लिए जान की बाजी लगा देती है। इसकी ताजा बानगी हमीरपुर जिले में देखने को मिली। जहां पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने कुंए में छलांग लगा कर जान देने की कोशिश की, लेकिन पत्नी अपने पति को मौत के मुंह से खींच लाई। पति को बचाने के लिए पत्नी भी कुएं में उतर गई और पति हो वापस निकाल लाई।
मामला कुरारा ब्लॉक की ग्राम पंचायत शंकरपुर के मजरा परसी का डेरा का है। जहां 35 वर्षीय हंसकुमार का बुधवार की सुबह पत्नी गुड्डो से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि हंसकुमार गुस्से में घर से निकला और गांव के बाहर सूखे कुंए में छलांग लगा दी।