सबका दल यूनाइटेड के तत्वाधान में ग्राम पंचायत सूपाराजा टोला छेरिया में हिस्सेदारी संकल्प अभियान कार्यक्रम चलाया गया और 20 मार्च को लेकर महारानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस पर चर्चाएं भी की गई कार्यक्रम में उपस्थित लोग जिला अध्यक्ष राम अचल लोधी प्रदेश सचिव राम सिंह राणा प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा रामनरेश लोधी जी संतोष लोधी रामचरण लोधी भुलाई लोधी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
2,509 Less than a minute