अनुसूचित जाति-जनजाति(अत्याचार निवारण)अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में 28 फरवरी 2024 को सायं 04 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
बैठक में 01 अक्टूबर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक के प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।साथ ही अधिनियम अधीन जिले के विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों के अन्वेषण की समीक्षा,दर्ज प्रकरणों में प्राप्त राहत हेतु प्राप्त प्रकरणें में राहत स्वीकृति एवं वितरण,दर्ज प्रकरणों के निचले एवं विशेष न्यायालयों में प्रचलित प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।