Uncategorized

उपयोग हुआ ही नहीं, बदहाल हो गया सामुदायिक शौचालय 

लगभग 7 लाख रुपये की लागत से 3 साल पूर्व हुआ था निर्माण

उपयोग हुआ ही नहीं, बदहाल हो गया सामुदायिक शौचालय

लगभग 7 लाख रुपये की लागत से 3 साल पूर्व हुआ था निर्माण

 पंकज चौबे ­सिद्धार्थनगर

विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोहली में लगभग 7 लाख की लागत से बना समुदायिक शौचालय 3 साल में ही जर्जर होने लगा है। बिना उपयोग किए ही बदहाल हो गई है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता की अनदेखी के कारण फर्श टूट रही है। और दीवारों की सूरत बिगड़ने लगी है।

वर्ष 2019-20 में बोहली में ग्राम पंचायत की ओर से राज्य वित्त योजना से लगभग 7 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। निर्माण के दौरान ही गुणवत्ता की अनदेखी के कारण नव निर्मित सामुदायिक शौचालय उपयोग से पहले ही बदहाल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इसका उपयोग अभी तक नहीं किया गया है। इसके बावजूद यह खस्ताहाल हो गया है। लोगों का आरोप है कि सामुदायिक शौचालय के निर्माण के दौरान ही गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया, जिससे यह बदहाल हुई है। लोगों ने सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य की जांच की मांग उठाई है।वही इस सम्बंध में वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि विनय चौधरी ने बताया की सामुदायिक शौचालय का निर्माण ग्राम सचिव अनुपम सिंह के द्वारा कराया गया है गुणवत्ता विहीन सामुदायिक शौचालय की मौखित व लिखित शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से किया गया है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!