खाचरोद – खाचरोद शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा अब नए स्वच्छता शाखा के प्रभारी के रूप में शंकर सोलंकी के जिम्मे होगा | ज्ञात रहे स्वच्छता शाखा के प्रभारी महेंद्र जोशी के निधन के बाद स्वच्छता विभाग व वाहन शाखा खाली हुआ था | नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद जी भरावा व स्वच्छता विभाग के सभापति नारायण मंडावलिया ने बताया कि इसके साथ ही सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए दो सर्कल के स्थान पर अब तीन सर्कल के दरोगा होंगे | जिसमे महेश कल्याण,निलेश गोहर,अरविंद दावरे होंगे | वाहन शाखा का जिम्मा शिव सिंह रघुवंशी के जिम्मे होगा | इसके अलावा एक दो दिन में स्पॉटफाइन की टीम का गठन भी किया जायेगा | यह टीम खाचरोद शहर में स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए बनाई जाएगी | जिसमें घर,दुकान का कचरा सड़क,नाली,खाली पड़े प्लाट में ना डालें और शहर में जहां भी भवन निर्माण हो रहे हो वहां पर निर्माण सामग्री नालियों में व पूरी सड़क पर ना डालें इस हेतु टीम समझाइश देगी अगर फिर भी नहीं माने तो चालानी कार्रवाई की जाएगी।
2,563 1 minute read