गाजीपुर। भाजपा द्वारा विधानसभा स्तर पर आयोजित शक्ति वंदन अभियान में मंगलवार को समाज और नारी कल्याण क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के लिए स्वयं सहायता समूह की बहनों के सम्मान का कार्यक्रम मुहम्मदाबाद ब्लाक परिसर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अवधेश राय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अलका राय ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अलका राय ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के सरकार में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। भाजपा की सरकार महिलाओं के सर्वांगिण विकास और सम्मान के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि पीएम मोदी की सोच है कि घुंघट में रहने वाली घर की महिलाएं भी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपने पैरो पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बन सके। इसके लिए उन्होने पूरा प्रयास भी किया है। पीएम मोदी की सोच है कि महिलाएं किसी के सामने हाथ न फैलाये। घर से बाहर निकलकर काम करके आत्मनिर्भर बनें। इस अवसर पर पियूष राय, प्यारेमोहन यादव, विशाल राय, कन्हैया गुप्ता, ग्राम प्रधान राजेश बागी आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक दीपू गुप्ता ने आये हुए लोगों का स्वागत किया।
2,511 1 minute read