जमशेदपुरझारखंड

जमशेदपुर साउथ ईस्टर्न रेलवे के रेल जी एम अनिल कुमार मिश्रा ने सलगा झुडी से लेकर टाटानगर और फिर टाटानगर से आदित्यपुर स्टेशन का निरीक्षण किया,

 

जमशेदपुर साउथ ईस्टर्न रेलवे के रेल जी एम अनिल कुमार मिश्रा ने सलगा झुडी से लेकर टाटानगर और फिर टाटानगर से आदित्यपुर स्टेशन का निरीक्षण किया

रेल जी एम ने कहा कि टाटानगर स्टेशन के हर प्लेटफार्म में दिव्यांगों के लिए लिफ्ट और रैम की सुविधा बहुत जल्द बहाल की जाएगी

रेल जी एम अनिल कुमार मिश्रा आसनबनी से थर्ड लाइन का निरीक्षण करते हुए टाटानगर स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने आर आर आई बिल्डिंग, डायमंड क्रॉसिंग,अप डाउन लाइन,रेलवे अंडर पास समेत टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए सीधे आदित्यपुर और चांडिल के लिए प्रस्थान कर गए, इस दौरान उनके साथ डी आर एम,ए आर एम,स्टेशन डायरेक्टर समेत रेलवे के पदाधिकारी व कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद थे, जानकारी देते हुए रेल जी एम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा खड़कपुर से सलगझूडी तक थर्ड लाइन पूरी हो चुकी है और सलगझूडी से टाटानगर होते आदित्यपुर तक थर्ड लाइन का काम होना है उन्होंने उम्मीद जताई है कि जुलाई तक थर्ड लाइन शुरू हो जाएगा, बहुत जल्द टाटानगर रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट का डीपीआर अप्रूव हो जाएगा, फिलहाल 450 करोड़ की राशि तय की गई है डीपीआर तय होने के बाद राशि में बदलाव हो सकता है वहीं उन्होंने दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए बहुत जल्द रैम्प, लिफ्ट के साथ साथ स्केलेटर बाहल करने की बात है साफ तौर पर उन्होंने री डेवलपमेंट के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के साथ एयरपोर्ट के तर्ज पर यात्री सुविधा मिलने की बात कही

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!