
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार को आइईडी विस्फोट हुआ। इसमें सेना के कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए। कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी का परिवार हजारीबाग जुलू पर्क के पास रहता है।हम भारत के इन वीर सपूतों को स्यलूट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जयहिंद।
