सिद्धार्थनगर : मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ा
है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सोमवार की शाम तक कमजोर पड़
गया। वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में 290 की रफ्तार से पछुआ
चलनी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार इससे तापमान
में गिरावट आएगी।पश्चिमी विक्षोभ के
असर से पहाड़ी इलाकों में खूब बर्फबारी हुई है। अब इन इलाकों
से हो कर आने वाली बर्फीली हवा अपना असर दिखाएगी।मौसम
विभाग के अनुसार मंगलवार की सुबह हल्के से मध्यम कोहरा
होने का पूर्वनुमान है।