सिद्धार्थनगर। सीडीओ जयेंद्र कुमार ने शनिवार को नो खंड विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में वदलाव किया। तीन नवागत बीडीओ को प्रभार दिया । छह के कार्यक्षेत्र में वदलाव किया। शोहरतगढ़ कि बीडीओ कृतिका अवस्थी को नोगढ़ बाल्क सौंपा। सीडीओ ने गैर जनपद से तबादला हो कर आये विजय सिंह को खेसरहा का बीडीओ बनाया है।आनिशि मणि पांडेय को उस्का बाजार और ओमप्रकाश गुप्ता को शोहरतगढ़ का प्रभारी बनाया है।नोगढ़ के बीडीओ अरुण कुमार पाण्डेय को जोगिया भेजा गया है। जोगिया के अरुण श्रीवास्तव को लोटन , चन्द्रभान उपाध्याय को खेसरहा से मिठवल व श्याम मुरली मनोहर मिश्रा को उस्का बाजार से बढ़नी भेजा गया है। लोटन बाल्क में संबद्ध संयुक्त बीडीओ रामप्रवेश को खेसरहा भेजा गया है।
2,516 Less than a minute