पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल, गिरफ्तार व एक अन्य पशु तस्कर गिरफ्तार
थाना तरया सुजान क्षेत्रांतर्गत पुलिस चौकी बहादुपुर माता मंदिर के सामने गन्ने के खेत के पास से ट्रक कंटेनर वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 30 राशि गोवंशीय पशु व अवैध शस्त्र बरामद
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में गोवंश की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 03.02.2024 को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति द्वारा ट्रक कंटेनर से अवैध तरीके से गोवंशीय पशुओं को गोरखपुर से बिहार ले जाये जा रहा है इस सूचना पर थाना तरया सुजान व थाना कोतवाली पडरौना, सेवरही, थाना तमकुहीराज, स्वाट व साईबर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बहादुपुर चौकी के पास गाड़ाबन्दी कर चेकिंग की जा रही थी कि एक ट्रक कंटेनर सामने से आते हुए
थाना तरया सुजान क्षेत्रांतर्गत पुलिस चौकी बहादुपुर माता मंदिर के सामने गन्ने के खेत के पास से पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार व एक अन्य पशु तस्कर गिरफ्तार, ट्रक कंटेनर वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 30 राशि गोवंशीय पशु व अवैध शस्त्र बरामद
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में गोवंश की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 03.02.2024 को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति द्वारा ट्रक कंटेनर से अवैध तरीके से गोवंशीय पशुओं को गोरखपुर से बिहार ले जाये जा रहा है इस सूचना पर थाना तरया सुजान व थाना कोतवाली पडरौना, सेवरही, थाना तमकुहीराज, स्वाट व साईबर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बहादुपुर चौकी के पास गाड़ाबन्दी कर चेकिंग की जा रही थी कि एक ट्रक कंटेनर सामने से आते हुए दिखाई दी जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार लोगों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी गयी जवाबी प्रतिरक्षा में अभियुक्तगण 1-जुनैद उर्फ जुबेर पुत्र तौफिक सा0 अंजुम पैलेस थाना बैरमपुरी जनपद मेरठ, 2-नसीम पुत्र अली राज सा0 रावतपुर थाना काट जनपद शाहजहांपुर को गोली लगी जिससे दोनों घायल हो गये जिनको गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अन्य उनका साथी 1- विलाल पुत्र अजीज सा0 हसनपुरा कोतवाली अमरोहा को भी गिरफ्तार किया गया तथा मौके/कब्जे से एक ट्रंक कंटेनर से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 30 राशि गोवंशीय पशु (बैल) , दो अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद मिस कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 43/2024 धारा 307 भादवि व 3/5ए/5बी/8 गो0नि0अधि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 43/2024 धारा 3/5ए//8 गो0नि0अधि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-जुनैद उर्फ जुबेर पुत्र तौफिक सा0 अंजुम पैलेस थाना बैरमपुरी जनपद मेरठ ( घायल )
2-नसीम पुत्र अली राज सा0 रावतपुर थाना काट जनपद शाहजहांपुर (घायल )
3- विलाल पुत्र अजीज सा0 हसनपुरा कोतवाली अमरोहा (गिरफ्तार)
2-मु0अ0सं0 336/2023 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट व 307, 34, 411, 414 भादवि भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ
3-43/2024 धारा 3/5ए//8 गो0नि0अधि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि थान तरया सुजान जनपद कुशीनगर।
*2-विलाल का आपराधिक इतिहास-*
1-244/2017 धारा 356, 379 भादवि थाना मेडिकल कालेज जनपद मेरठ
2-28/2018 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना लालकुर्ती जनपद मेरठ
3-203/2017 धारा 392, 411 भादवि थाना सिविल लाइन्स जनपद मेरठ
4-43/2024 धारा 3/5ए//8 गो0नि0अधि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि थान तरया सुजान जनपद कुशीनगर
*3-नसीम का आपराधिक इतिहास-*
1-50/2020 धारा 3/5ए//8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व420, 465 भादवि थाना इतौजा जनपद लखनऊ उत्तरी कमिश्नरेट
2-104/2020 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना इतौजा जनपद लखनऊ उत्तरी कमिश्नरेट
3-272/2021 धारा 3/5ए//8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 379, 411 भादवि थाना अली नगर जनपद चंदौली
4-273/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अली नगर जनपद चंदौली
5-43/2024 धारा 3/5ए//8 गो0नि0अधि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि थान तरया सुजान जनपद कुशीनगर।
*बरामदगी का विवरणः-*
1- 30 राशि गोवंशीय पशु (बैल)
2-एक अदद ट्रंक कन्टेनर नं0 UP23T8461
3-दो अदद देशी तमंचा 315 बोर,व एक अदद मिस कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस, 02 अदद जिन्दा कारतूस
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1-प्र0नि0 सुशील शुक्ला थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर मय टीम
2-प्र0नि0 मनोज कुमार पन्त साईबर सेल जनपद कुशीनगर मय टीम
3-प्र0नि0 आशुतोष सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर मय टीम
4-प्र0नि0 दिग्विजय नारायण राय थाना सेवरही जनपद कुशीनगर मय टीम
5-प्र0नि0 अतुल श्रीवास्तव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर मय टीम
6- उ0नि0 आलोक यादव प्रभारी स्वाट मय टीम जनपद कुशीनगर मय टीम
7-व0उ0नि0 श्याम लाल निषाद थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
8-उ0नि0 प्रभात कुमार यदव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
9-उ0नि0 अमित सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
10-उ0नि0 पंकज यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
11-उ0नि0 उपेन्द्र कुमार यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
12-उ0नि0 विनय कुमार मिश्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
दी जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार लोगों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी गयी जवाबी प्रतिरक्षा में अभियुक्तगण 1-जुनैद उर्फ जुबेर पुत्र तौफिक सा0 अंजुम पैलेस थाना बैरमपुरी जनपद मेरठ, 2-नसीम पुत्र अली राज सा0 रावतपुर थाना काट जनपद शाहजहांपुर को गोली लगी जिससे दोनों घायल हो गये जिनको गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अन्य उनका साथी 1- विलाल पुत्र अजीज सा0 हसनपुरा कोतवाली अमरोहा को भी गिरफ्तार किया गया तथा मौके/कब्जे से एक ट्रंक कंटेनर से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 30 राशि गोवंशीय पशु (बैल) , दो अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद मिस कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 43/2024 धारा 307 भादवि व 3/5ए/5बी/8 गो0नि0अधि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 43/2024 धारा 3/5ए//8 गो0नि0अधि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-जुनैद उर्फ जुबेर पुत्र तौफिक सा0 अंजुम पैलेस थाना बैरमपुरी जनपद मेरठ ( घायल )
2-नसीम पुत्र अली राज सा0 रावतपुर थाना काट जनपद शाहजहांपुर (घायल )
3- विलाल पुत्र अजीज सा0 हसनपुरा कोतवाली अमरोहा (गिरफ्तार)
मुज़फ्फरनगर में वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा ने युवक को मारा थप्पड़, वीडियो हो गया वायरल
1 day ago
मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में पकड़ा गया प्रेमी युगल,शिवसेना ने किया हंगामा
2 days ago
यूपी में कुशीनगर के डीएम सहित 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले, सूचना आयुक्त शिशिर सिंह भी हुए…
2 days ago
मुज़फ्फरनगर में बीएसए दफ्तर के डीसी विकास त्यागी बेहोशी की हालत में मिले, पुलिस ने की जांच शुरू
2 days ago
मुज़फ्फरनगर में रील बनाने के चक्कर गंग नहर में डूब गया युवक, पुलिस कर रही तलाश
2 days ago
मुज़फ्फरनगर के सिखेड़ा में प्रशासनिक टीम से बदसलूकी, खोखा हटाने पहुंची टीम पर महिलाओं ने छिड़का तेल, किया हंगामा
2 days ago
मुजफ्फरनगर में जीएसटी विभाग की मनमानी के खिलाफ संयुक्त व्यापार मंडल ने कसी कमर
2 days ago
सितुहिया गांव में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, बीएसपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश
4 days ago
गेहूं काटते हुए 5युवती गयल
4 days ago
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस लाइन बहराइच प्रेक्षागृह में आपसी परिवारिक विवाद को समाप्त कराकर 02 परिवारों में सुलह कराते हुए परिवार को टूटने से बचाय