तेलंगाना सोशल स्टडीज टीचर्स फोरम, गांधी ग्लोबल फैमिली और गांधी ज्ञान प्रतिष्ठान संगठन के तत्वावधान में शनिवार को मंचिर्याल के जेडपी गर्ल्स हाई स्कूल में पब्लिक स्कूलों के कक्षा 10 के छात्रों के लिए सामाजिक अध्ययन प्रतिभा परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जिले भर के 64 स्कूलों के 180 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बाद में डीईओ यादैया ने विजेताओं को पुरस्कार दिये।
2,532 Less than a minute