
“ग्रामोदय से अभ्युदय” अभियान के तहत गोराड़िया में कार्यक्रम सम्पन्न
—
खण्डवा//
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा इन दिनों “ग्रामोदय से अभ्युदय” अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत जिले के पुनासा विकासखंड के ग्राम गोराडिया में बुधवार को विद्यार्थियों, स्थानीय ग्रामीणजनों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नशा मुक्ति रैली निकाली गई। इसके बाद ग्रामीण बालिकाओं द्वारा नशा मुक्ति विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जगदीश पटेल और विकासखंड पुनासा के समन्वयक श्री मोहन जाट सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जगदीश पटेल ने इस अवसर पर कहा कि नशा स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य ग्रामीणों की सहभागिता के बिना सफल नहीं हो सकते हैं।












