
बदायूं आवारा साड़ ने वृद्ध महिला को उठाकर पटका वृद्ध महिला हुई घायल किसी तरह राहगीरों ने जान बची।
जिला बदायूं के थाना उसहैत के नगर पंचायत उसहैत का मामला है
सरस्वती जन शिक्षा मन्दिर उसहैत में तैनात प्रधानाचार्य होमसिहं जी की माताजी श्री मती रामश्री आयु 61 वर्ष दवा लेने डाक्टर के पास मार्केट जा रही थी तभी अचानक सड़क पर आवारा साॅड् आ गया और आवारा साड़ ने वृद्ध महिला पर हमलाकर दिया जब तक राहगीर कुछ समझ पाते तब तक 61 वर्षीय वृद्ध महिला रामश्री आवारा साड़ के हमले से घायल हो चुकी थी वृद्ध महिला का पैर टूट गया और हांथ मे भी गम्भीर रूप से चोट आई है राहगीरों ने किसी तरह आवारा साड़ से वृद्ध महिला की जान बचाई। आस पास के दुकान स्वामियों ने घायल के परिजनों को सूचित किया परिजनों ने घटनास्थल पहुंचकर निजी अस्पताल में उपचार कराया।









