
प्रतापपुर जनपद में पीएम सूर्यघर योजना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सूरजपुर/17 दिसंबर 2025/ प्रतापपुर जनपद में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ), समस्त ग्राम सचिवों एवं ग्रामीणजनों के मध्य पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा योजना की विशेषताओं, लाभ, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को देशभर में क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को सौर ऊर्जा से जोड़ते हुए बिजली बिल में राहत प्रदान करना एवं स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों से योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की गई तथा ग्राम सचिवों को अपने-अपने क्षेत्रों में योजना के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए।







